बनारस का काशी विश्वनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है जो की भगवान शिव को समर्पित है और ऐसा कहा जाता है की बनारस में स्यं महादेव जि रहते हैं और यहाँ के कण-कण में शिव जि बसते हैं इसलिए बनारस को महादेव की नगरी भी कहा जाता है । बनारस को काशी या वाराणसी के नाम से भी जाना जाता है जिसका अपना अलग अलग कहानी है ।
प्रतिदिन हजारों दर्शनार्थी पूरे भारत वर्ष से महादेव का दर्शन करने काशी विश्वनाथ मंदिर में आते हैं ऐसे में मैं आप सभी को बताने वाला हूँ की आप कैसे काशी विश्वनाथ मंदिर जा सकते हैं और आसानी से महादेव का दर्शन कर सकते हैं तो इस को पूरा पढिए ताकि सुगमता से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर सकें।
काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस | Kashi Vishwanath Mandir Banaras
उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी शहर में स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक ऐतिहासिक मंदिर है जिसे इतिहास में कई मुस्लिम शासकों द्वारा ध्वस्त किया गया और फिर 1780 ई. में इस मंदिर को इंदौर की महारानी अहिल्या बाई होल्कर के द्वारा काशी नरेश के सहयोग से बनवाया गया और आज प्रतिदिन हजारों लोग इस मंदिर में दर्शन करने आते हैं । गंगा नदी के पश्चिमी त्यात पर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर हिंदुओं का एक प्रमुख मंदिर है ।
वर्तमान में एक कॉरिडोर बनवाकर काशी विश्वनाथ मंदिर को सीधे गंगा तट से जोड़ा गया है जिससे मंदिर की खूबसूरती और बढ़ गया है , आप गंगा में स्नान करके सीधा मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं । श्रद्धालुयों की सुगमता के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट हमेशा कार्यरत रहती है ।
मंदिर में दर्शन करने के लिए चार द्वार बनवाए गए हैं ताकि लोग आसानी से मंदिर में दर्शन कर सकें । चारों द्वार में से आप किसी भी द्वार से जाकर मंदिर में दर्शन कर सकते हैं और दर्शनार्थियों के लिए अलग से सुगम दर्शन की भी सुविधा उपलब्ध है जिसका टिकट लेकर आप आसानी से मंदिर में दर्शन कर सकते हैं ।
काशी विश्वनाथ मंदिर पूजा | Kashi Vishwanath Mandir
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भिन्न-भिन्न तरह के पूजा का आयोजन किया जाता है जिसका अलग अलग महत्व है :
- आरती
- रुद्राभिषेक
- महादेव पूजा
काशी विश्वनाथ मंदिर सुगम दर्शन क्या है
काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन की सिवुध उपलब्ध है जिसमे आप मंदिर ट्रस्ट को पैसा देकर टिकट के द्वारा बिना कत्तार में लगे आसानी से मंदिर में दर्शन कर सकते हैं । सुगम दर्शन करने के लिए आप मंदिर काउन्टर से टिकट ले सकते हैं या मंदिर के आधिकारिक वेबसाईट से अनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं । काशी विश्वनाथ मंदिर का आधिकारिक वेबसाईट कुछ इस प्रकार है shrikashivishwanath.org
काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस कैसे जाएँ | How to reach Kashi Vishwanath Mandir Banaras
बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करना चाहते हैं तो आ जाइए बनारस और पहुँच जाइए गदौलीया चौराहा और वहाँ से आप काशी विश्वनाथ मंदिर के चारों द्वार से दर्शन करने जा सकते हैं लेकिन आपको सबसे सुगम होगा गंगा द्वार से जाना, जो की काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से जुड़ा हुआ है। इसके लिए आप गदौलीया चौराहे से चले जाइए दशाश्वमेध घाट और वहाँ से ललिता घाट, जहां काशी विश्वनाथ मंदिर गंगा तट से जुड़ा हुआ है ।
बनारस में आप सड़क , रेल और हवा मार्ग से आसानी से पहुँच सकते हैं । देश के सभी राज्यों के बड़े शहरों से ट्रेन या हवाई जहाज से बनारस पहुँच सकते हैं । उत्तर प्रदेश से जुड़े अलग अलग राज्यों से बसे चलती है जो प्रतिदिन हजारों लोगों को बनारस पहुंचाती है । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई सरकारी बसों की सुविधा उपलब्ध है जिससे अलग अलग शहरों के लोग बनारस आते हैं ।
ट्रेन से बनारस कैसे जाएँ | How to reach Banaras by Train
बनारस भारत के अन्य जगहों से रेल मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है लग भग हर मुख्य रेल्वे स्टेशन से बनारस के लिए ट्रेन चलती है । यदि आप ट्रेन से बनारस आना चाहते हैं तो आप आसानी से अपने नजदीकी रेल्वे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर बनारस आ सकते हैं ।
बनारस में मुख्यतः 3 रेल्वे स्टेशन है जहां अलग अलग जगहों से ट्रेन आती है (1) वाराणसी जंक्शन / Varanasi Junction (2) बनारस रेल्वे स्टेशन / Banaras Railway Station और (3) वाराणसी सिटी रेल्वे स्टेशन / Varanasi City Railway Station। इन तीनों रेल्वे स्टेशन पर अलग अलग रूट की गाड़िया चलती है और इनमे से सबसे मुख्य है वाराणसी रेल्वे स्टेशन जो की काशी विश्वनाथ मंदिर के सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन है ।
रेल्वे स्टेशन पर उतारने के बाद आपको आसानी से मंदिर जाने के लिए बहुत सारे ऑटो या अन्य वाहन मिल जाएगा जिससे आप श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुच सकते हैं । गदौलीया चौराहे से आगे गाड़ियों को जान वर्जित है तो सभी गाड़ियां आपको गदौलीया चौराहे तक ही छोड़ेगी वहाँ से आपको पैदल मंदिर तक जाना होगा ।
हवाई जहाज से बनारस कैसे जाए | How to reach Banaras by Flight
हवाई जहाज से आप आसानि से बनारस पहुँच सकते हैं । लग-भग देश के सभी हवाई अड्डों से बनारस के लिए कई सारी विमाने उड्डयन भड़ती है । लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनारस के बाबतपुर में स्थित है जहां से आप ऑटो या किसी अन्य वाहन से बनारस आ सकते हैं । यहाँ प्रतिदिन कई सारी घरेलू और अन्तराष्ट्रिय विमान आती हैं ।
लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जो की बनारस से लग भाग 15 किलोमीटर दूर है जहां पहुँच कर आप आसानी से कैब या ऑटो या बस से बनारस पहुँच सकते हैं।
ये भी पढ़ें : कालीघाट मंदिर कोलकाता कैस जाएं
बस से बनारस कैसे जाएँ | How to reach Banaras by Bus
बनारस आने के लिए आपको आस पास के शहर से आसानी से बस मिल जाएगा । कई सारी सरकारी और गैर सरकारी बसें बनारस के लिए चलती है जिससे आप वहाँ तक पहुच सकते हैं । उत्तर प्रदेश परिवहन के द्वारा भी कई सारी बसें चलाई जाती है जो बनारस को राज्य के अन्य शहरों से जोड़ता है । बनारस का सरकारी बस अड्डा वाराणसी जंक्शन के बगल में ही स्थित है जहां से आप बसें पकड़ सकती हैं ।
इसके अलावा आप अपने निजी वहाँ से भी बनारस पहुच सकते हैं क्यूंकी बनारस सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है ।
बनारस घूमने का सही समय | Best time to visit Banaras
वैसे तो आप बनारस पूरे वर्ष आ सकते हैं और मंदिरों में दर्शन कर सकते हैं लेकिन बनारस घूमने का सबसे सही समय है अक्टूबर माह से मार्च माह तक जब बनारस शहर अपने खूबसूरती के चरम सीमा पर रहता है, घाटों पर पानी कम हो जाता है और गंगा नदी में साइबेरियन पक्षि अठखेलियां करती हैं और तापमान भी कम रहता है । बनारस का मशहूर मलैयों भी इन्ही दिनों मिलता है ।
काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए कौन सा स्टेशन उतरना है?
यदि आप काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने बनारस जा रहे हैं तो आपको वाराणसी रेल्वे जंक्शन पर उतरना है जो की श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सबसे करीबी रेल्वे स्टेशन है , यहाँ आकर आपको गोदोलिया के लिए ऑटो या कैब बुक करना है जहां से मंदिर आपको पैदल जाना होगा ।